रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, विदेशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, विदेशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 09, 2025, 10:14:00 AM

ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत रांची रेलवे स्टेशन पर देर रात आरपीएफ की फ्लाइंग टीम और स्थानीय पोस्ट के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान 18622 एक्सप्रेस ट्रेन की तलाशी ली गई, जिसमें दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रियांशु कुमार और नितीश कुमार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके बैग से 19 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई, जिनमें ब्लेंडर्स प्राइड और सिग्नेचर ब्रांड की 750-750 मिलीलीटर की बोतलें शामिल थीं। कुल शराब की मात्रा 14.250 लीटर पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 17,640 रुपये बताई जा रही है।

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि वे यह शराब बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। आरपीएफ ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जब्त शराब सहित आबकारी विभाग, रांची के हवाले कर दिया है। अब इस प्रकरण की आगे की जांच की जा रही है।