रांची : भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के टिकट दरें तय, 1200 से 12000 रुपये तक होंगे दाम

रांची : भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के टिकट दरें तय, 1200 से 12000 रुपये तक होंगे दाम

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 13, 2025, 10:59:00 AM

रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित मैच के लिए टिकट दरों की घोषणा कर दी गई है। सबसे सस्ती टिकट ₹1200 और सबसे महंगी टिकट ₹12000 की होगी। हालांकि, आम दर्शकों के लिए टिकट बिक्री की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

टिकट श्रेणियां और कीमतें

श्रेणीदर (रुपये में)
ईस्ट/वेस्ट हिल (खुला क्षेत्र)1200
विंग A (निचला हिस्सा)1600
विंग A (ऊपरी हिस्सा)1300
विंग B (निचला हिस्सा)2200
विंग B (ऊपरी हिस्सा)1700
विंग C (निचला हिस्सा)1600
विंग C (ऊपरी हिस्सा)1300
विंग D (निचला हिस्सा)2000
विंग D (ऊपरी हिस्सा)1900
डोनर्स एनक्लोजर1600
स्पाइस बॉक्स1900
अमिताभ चौधरी पवेलियन (प्रीमियम टैरेस)2400
अमिताभ चौधरी पवेलियन (कॉर्पोरेट बॉक्स, हॉस्पिटैलिटी सहित)6000
अमिताभ चौधरी पवेलियन (हॉस्पिटैलिटी बॉक्स, हॉस्पिटैलिटी सहित)7000
अमिताभ चौधरी पवेलियन (प्रेसिडेंट्स एनक्लोजर, हॉस्पिटैलिटी सहित)12000
अमिताभ चौधरी पवेलियन (कॉर्पोरेट लाउंज, हॉस्पिटैलिटी सहित)10000
एम.एस. धोनी पवेलियन (लग्जरी सीट, हॉस्पिटैलिटी सहित)7500
एम.एस. धोनी पवेलियन (डोनर एनक्लोजर)1600


जेएससीए प्रबंधन के अनुसार, टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कराई जा सकती है। क्रिकेट प्रेमियों को अब इस बात का इंतजार है कि टिकट बुकिंग की आधिकारिक तारीख कब जारी की जाएगी।