रांची प्रेस क्लब चुनाव आज, 843 मतदाता करेंगे 56 उम्मीदवारों की किस्मत तय

रांची प्रेस क्लब चुनाव आज, 843 मतदाता करेंगे 56 उम्मीदवारों की किस्मत तय

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 13, 2025, 11:41:00 AM

रांची प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव का आयोजन आज किया जा रहा है। इस चुनाव के माध्यम से क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया जाएगा। विभिन्न पदों के लिए कुल 56 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

पदवार उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो अध्यक्ष पद के लिए 6, उपाध्यक्ष के लिए 4, सचिव पद पर 5, संयुक्त सचिव के लिए 4, कोषाध्यक्ष पद पर 3 और कार्यसमिति सदस्य के लिए 34 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

इस चुनाव में कुल 843 मतदाता अपने वोट के माध्यम से उम्मीदवारों का फैसला करेंगे। मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रेस क्लब परिसर में सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

चुनाव संचालन समिति के संयोजक प्रमोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि समिति पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और चुनाव प्रक्रिया में सहयोग दें।

निर्धारित समय पर मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि क्लब प्रशासन ने शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएँ की हैं।