रांची पुलिस ने जब्त की 61 लाख रुपये की अवैध शराब, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

रांची पुलिस ने जब्त की 61 लाख रुपये की अवैध शराब, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 11, 2025, 3:08:00 PM

रांची जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जमशेदपुर से रांची की ओर आ रहे एक कंटेनर की जांच के दौरान लगभग 61 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की गई। इस कंटेनर में कुल 1868 पेटियां थीं, जिनमें 16,544 शराब की बोतलें मिली हैं। शुरुआती आकलन के अनुसार इस पूरी खेप की कीमत करीब 61 लाख रुपये है। पुलिस ने मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इस कार्रवाई की जानकारी पुलिस ने प्रेस रिलीज के माध्यम से साझा की।

एसएसपी, रांची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम थाना की पुलिस टीम ने कार्रवाई की। 9 नवंबर की देर रात, जमशेदपुर से रांची की ओर आ रहे कंटेनर को रांची-टाटा रोड के सरजामडीह गांव के पास रोका गया। चालक ने कंटेनर सड़क किनारे खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने की कोशिश की।

तत्काल पुलिस टीम ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया और नामकुम थाना लाया। जांच के दौरान कंटेनर का पिछला गेट सील पाया गया, जिस कारण पुलिस को अनुमंडल दंडाधिकारी, रांची से अनुमति लेकर ताला तोड़ना पड़ा। जब गेट खोला गया, तो कंटेनर में शराब का विशाल जखीरा बरामद हुआ। कंटेनर का रजिस्ट्रेशन नंबर WB23D-5344 भी जांच में फर्जी पाया गया।

इस कार्रवाई में ग्रामीण एसपी, रांची के निर्देश पर नामकुम थाना के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक शशि रंजन, जयदीप कुमार सराक, मिथुन कुमार, सोनू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, एएसआई तारकेश्वर प्रसाद केसरी, प्रभुवन कुमार, जयप्रकाश कुमार, उज्जवल कुमार सिंह और चालक वीरेंद्र कुमार के साथ-साथ नामकुम थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र जवान शामिल थे।