रांची पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारियों और पदाधिकारियों का हुआ तबादला

रांची पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारियों और पदाधिकारियों का हुआ तबादला

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 14, 2025, 3:28:00 PM

रांची पुलिस विभाग में मंगलवार को व्यापक प्रशासनिक बदलाव किया गया। एसएसपी राकेश रंजन ने आदेश जारी कर दर्जनों थाना प्रभारियों और पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है। इस पुनर्संरचना में एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों को बदला गया है, वहीं लगभग 28 सब-इंस्पेक्टरों का भी थाना परिवर्तित किया गया है।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, यह कदम पुलिस व्यवस्था की कार्यक्षमता बढ़ाने और प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।

नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति

  • सतीश कुमार-1 – पिठोरिया थाना प्रभारी

  • सिद्धांत – तुपुदाना थाना प्रभारी

  • अजय कुमार दास – बीआईटी मेसरा ओपी प्रभारी

  • टिंकू रजक – चान्हो थाना प्रभारी

  • मनोज करमाली – मांडर थाना प्रभारी

  • मनीष कुमार – खरसीदाग ओपी प्रभारी

  • नवीन शर्मा – बुढ़मू थाना प्रभारी

  • गोविंद कुमार – लापुंग थाना प्रभारी

  • सुजीत कुमार उरांव – बेड़ो थाना प्रभारी

  • सत्य प्रकाश उपाध्याय – दलादली टीओपी प्रभारी

  • शुभम कुमार – ठाकुरगांव थाना प्रभारी

  • सुनील कुमार गौड़ – खादगढ़ा टीओपी प्रभारी

  • रंजीत कुमार – पंडरा यातायात थाना प्रभारी

  • गौतम कुमार रजवार – अनगड़ा थाना प्रभारी

  • दुलाल कुमार महतो – मोराबादी टीओपी प्रभारी

  • फैज रब्बानी – पंडरा ओपी प्रभारी

  • राहुल कुमार मेहता – मुरी ओपी प्रभारी

जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया

  • अभय कुमार – सदर थाना

  • संजीव कुमार – बरियातू थाना

  • गगन कुमार ठाकुर – प्रभारी, अभियोजन कोषांग

  • चंदन कुमार गुप्ता – अरगोड़ा थाना

  • राहुल – सुखदेव नगर थाना

  • भावेश कुमार – चुटिया थाना

  • रितेश कुमार महतो – डोरंडा थाना

  • अभिषेक कुमार दो – लोअर बाजार थाना

  • देव प्रताप धन – हिंदपीढ़ी थाना

  • हीरालाल शाह – धुर्वा थाना