रांची में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देर रात अड्डेबाजी करने वाले 183 लोगों को किया गिरफ्तार

रांची में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देर रात अड्डेबाजी करने वाले 183 लोगों को किया गिरफ्तार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 20, 2025, 10:55:00 AM

रांची में बुधवार की रात शहरभर में पुलिस ने अड्डेबाजी, खुले में शराब पीने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया। सीनियर एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर लगभग सभी थाना क्षेत्रों में देर रात तक छापेमारी की गई। इसी दौरान 75 से अधिक स्थानों पर पुलिस की टीमों ने छापे मारे और 183 लोगों को पकड़कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

कैसे चला अभियान
पुलिस ने शहर के अरगोड़ा, बरियातू, नामकुम, कांके, बिरला मैदान, विद्यानगर, नरकोपी, लालपुर, हरमू सहित करीब 70 इलाकों में एक साथ अभियान चलाया। कई लोग सड़कों पर शराब पीते, समूह बनाकर अड्डेबाजी करते और बेवजह घूमते पाए गए। पकड़े गए अधिकांश लोगों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जबकि कई को देर रात तक थानों में रखा गया।

कुछ स्थानों पर पुलिस ने युवकों को चौक-चौराहों से खदेड़कर हटाया और स्पष्ट कहा कि दोबारा ऐसी हरकत करते पकड़े जाने पर सीधे जेल भेजा जाएगा। अत्यधिक शराब पिये हुए लोगों का मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद ही उन्हें थाने से छोड़ा जाएगा। उनके बांड भी भरवाए जा रहे हैं।

एसएसपी की चेतावनी और अपील
सीनियर एसपी राकेश रंजन ने कहा कि अड्डेबाजी और नशाखोरी को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रात में विशेष अभियान अब नियमित रूप से चलाया जाएगा। एसएसपी ने लोगों से अनुरोध किया कि अगर आसपास कहीं भी इस तरह की गतिविधियां दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर नशे, अवैध व्यापार और अपराध की साजिशें जन्म लेती हैं, इसलिए इन पर नियंत्रण बेहद जरूरी है।

डोरंडा में प्रतिबंधित मांस से भरा ट्रक जब्त
इसी दौरान डोरंडा क्षेत्र में चल रही सघन जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बुधवार की रात एक ट्रक से प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अवैध कारोबार पर भी कार्रवाई और सख्त की जाएगी।

पुलिस ने शहर में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे सख्त अभियान जारी रखने की बात कही है।