रांची : जंगल में मिली दिव्यांग युवक की अधजली ला*श

रांची : जंगल में मिली दिव्यांग युवक की अधजली ला*श

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 22, 2025, 10:39:00 AM

रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा इलाके में मंगलवार सुबह एक अधजले शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान टिकरा टोली निवासी जयु कुजुर के 23 वर्षीय पुत्र सोमरा कुजुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमरा दिव्यांग था और मानसिक रूप से भी कमजोर था।

परिवार के मुताबिक, दीपावली की रात सोमरा ने अपने पिता से अंडा खरीदने के लिए 30 रुपये मांगे और रात करीब नौ बजे घर से बाहर निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह लगभग आठ बजे चरका पत्थर के पास मवेशी चराने गए एक ग्रामीण ने जंगल में एक अधजला शव देखा और तुरंत गांव में इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही बेड़ो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। जांच के दौरान डॉग स्क्वायड की टीम सीधे टिकरा टोली गांव के एक पक्के कुएं के पास जाकर रुकी, जिससे शक गहराता जा रहा है कि हत्या में गांव के किसी व्यक्ति की संलिप्तता हो सकती है।

शव की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक की पहले डंडे से पीट-पीटकर हत्या की गई और बाद में पहचान मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और मामले की तहकीकात जारी है।