रांची में DC की बड़ी कार्रवाई, अरगोड़ा के लिकर बार एंड रेस्टोरेंट का लाइसेंस निलंबित

रांची में DC की बड़ी कार्रवाई, अरगोड़ा के लिकर बार एंड रेस्टोरेंट का लाइसेंस निलंबित

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 12, 2025, 2:50:00 PM

रांची के सबसे व्यस्त अरगोड़ा चौक पर संचालित लिकर बार एंड रेस्टोरेंट का संचालन अब संकट में पड़ गया है। रांची डीसी ने एसएसपी की अनुशंसा के आधार पर बार की अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।

यह कार्रवाई इस वजह से की गई है कि बार में लगातार झगड़े, मारपीट और अव्यवस्था की घटनाएँ हो रही थीं, जिससे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि अरगोड़ा चौक का रास्ता अत्यंत व्यस्त रहता है और यह मार्ग कई विशिष्ट, अतिविशिष्ट और माननीय व्यक्तियों के आवागमन का मुख्य मार्ग है।

बार में ट्रांसजेंडरों को बुलाकर डांस कार्यक्रम आयोजित होने की बात सामने
प्रतिवेदन में बताया गया कि बार संचालक नियमित रूप से ट्रांसजेंडरों को बुलाकर डांस शो और विभिन्न प्रकार के डांस क्लब आयोजन कराते हैं। इन आयोजनों के दौरान बार-बार विवाद और झड़पें होती रहती हैं।

एसएसपी की रिपोर्ट में कानून-व्यवस्था पर गंभीर खतरे का संकेत
एसएसपी ने अपनी अनुशंसा में स्पष्ट कहा कि इन कार्यक्रमों के दौरान हुई लगातार मारपीट की घटनाएँ किसी भी समय बड़ी विधि-व्यवस्था की समस्या पैदा कर सकती हैं और किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसी वजह से एसएसपी ने बार का लाइसेंस फौरन रद्द करने की अनुशंसा की थी।

एसएसपी की इस गंभीर रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए रांची डीसी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बार का लाइसेंस निलंबित कर दिया।