रांची: बूटी मोड़ स्थित पानी टंकी पर मिला अज्ञात युवती का श*व, इलाके में सनसनी

रांची: बूटी मोड़ स्थित पानी टंकी पर मिला अज्ञात युवती का श*व, इलाके में सनसनी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Sep 29, 2025, 1:54:00 PM

रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी मोड़ पर सोमवार सुबह पानी टंकी के ऊपर एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शुरुआती अनुमान के अनुसार युवती की उम्र लगभग 21 से 23 वर्ष के बीच हो सकती है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। साथ ही, घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती की मौत का कारण क्या है — हत्या, आत्महत्या या कोई हादसा। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी गई है और गुमशुदगी के मामलों से भी मिलान किया जा रहा है।

पुलिस हर पहलू पर सघन जांच कर रही है और जल्द ही इस रहस्यमयी मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है।