रांची : नामकुम में अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस ने कंटेनर सीज किया

रांची : नामकुम में अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस ने कंटेनर सीज किया

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 10, 2025, 2:11:00 PM

राजधानी रांची में अवैध शराब के खिलाफ रांची पुलिस ने सघन कार्रवाई की है। एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देर रात नामकुम थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कंटेनर को रोककर तलाशी ली और उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।

जानकारी के अनुसार, एसएसपी को सूचना मिली थी कि एक बड़ी शराब की खेप कंटेनर के जरिए शहर में लाई जा रही है। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कंटेनर को रोक लिया। प्रारंभिक जांच में शराब होने का शक पक्का होते ही कंटेनर को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया।

जमा शराब की पुष्टि के लिए कंटेनर को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोला गया, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब मिली। पुलिस अब शराब की बाजार कीमत, उसके गंतव्य और इसमें शामिल अन्य आरोपियों की पहचान के लिए जांच कर रही है।

यह कार्रवाई राजधानी में अवैध शराब तस्करी रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में पुलिस की एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।