रांची : हाईकोर्ट के अधिवक्ता से 2 करोड़ की रंगदारी की मांग, राहुल दुबे गैंग के नाम से आया फोन

रांची : हाईकोर्ट के अधिवक्ता से 2 करोड़ की रंगदारी की मांग, राहुल दुबे गैंग के नाम से आया फोन

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 15, 2025, 11:20:00 AM

डुमरदगा निवासी झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता कुणाल भारतेंदु से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस गंभीर प्रकरण को लेकर अधिवक्ता ने खेलगांव थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

शिकायत के अनुसार, 9 दिसंबर को दोपहर लगभग 2 बजकर 42 मिनट पर उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से मिस्ड कॉल आया था। कुछ देर बाद, करीब 2 बजकर 59 मिनट पर जब उन्होंने उसी नंबर पर कॉल किया, तो दूसरी ओर से फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को राहुल दुबे गिरोह से जुड़ा बताते हुए अपना नाम प्रकाश शुक्ला बताया।

बताया गया है कि कॉल करने वाले ने पहले अधिवक्ता की पहचान की पुष्टि की और फिर उनसे जमीन कारोबार से जुड़े होने के सवाल पूछे। जब कुणाल भारतेंदु ने स्पष्ट किया कि वे रांची हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं, तब भी आरोपी ने बातचीत बंद नहीं की। उलटे उसने जान से मारने की धमकी देते हुए दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग कर डाली।

पीड़ित अधिवक्ता के अनुसार, आरोपी ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर तय रकम नहीं दी गई तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। घटना के बाद से अधिवक्ता और उनके परिजन दहशत में हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉल डिटेल्स और नंबर की जांच कर रही है तथा आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।