राम टहल चौधरी ने CM से छात्रों की छात्रवृत्ति व परीक्षा शुल्क पर संज्ञान लेने का आग्रह किया

राम टहल चौधरी ने CM से छात्रों की छात्रवृत्ति व परीक्षा शुल्क पर संज्ञान लेने का आग्रह किया

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 04, 2025, 4:22:00 PM

पूर्व सांसद राम टहल चौधरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर राज्य के पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के छात्रों की समस्याओं पर ध्यान देने का अनुरोध किया है। पत्र में उन्होंने बताया कि पिछले साल से इन वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही, जिससे छात्र आर्थिक रूप से परेशान हैं और कई छात्रों को मजबूरन पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है।

साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए शुल्क में भी वृद्धि कर दी गई है, जिससे छात्रों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। राम टहल चौधरी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि छात्रवृत्ति भुगतान और परीक्षा शुल्क वृद्धि के मुद्दों पर जल्द से जल्द विचार किया जाए और छात्रों की समस्याओं का समाधान निकाला जाए।