अंश-अंशिका की सकुशल वापसी पर राजेश ठाकुर ने जताई ख़ुशी, कहा-भरोसे पर खरी उतरी पुलिस

अंश-अंशिका की सकुशल वापसी पर राजेश ठाकुर ने जताई ख़ुशी, कहा-भरोसे पर खरी उतरी पुलिस

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 14, 2026, 6:55:00 PM

रांची से लापता हुए मासूम बच्चों अंश और अंशिका को सकुशल बरामद किए जाने पर झारखंड पुलिस की कार्यप्रणाली की खुले तौर पर प्रशंसा की गई है। इस संबंध में राजेश ठाकुर ने कहा कि पूरे मामले में पुलिस ने जिस तेजी, संवेदनशीलता और पेशेवर दृष्टिकोण का परिचय दिया, वह प्रशंसनीय है।

उन्होंने कहा कि यह एक बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थिति थी, लेकिन कम समय में बच्चों को सुरक्षित ढूंढ निकालना पुलिस की तत्परता और दक्षता को दर्शाता है। तकनीकी संसाधनों के बेहतर उपयोग और ज़मीनी स्तर पर की गई सटीक कार्रवाई के चलते यह अभियान सफल हो सका। पुलिस द्वारा चलाया गया समन्वित ऑपरेशन इस बात का प्रमाण है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाली एजेंसियां जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती हैं।

राजेश ठाकुर के अनुसार, इस तरह की त्वरित कार्रवाई न केवल प्रभावित परिवार को बड़ी राहत पहुंचाती है, बल्कि समाज के बीच सुरक्षा और विश्वास की भावना को भी मजबूत करती है। उन्होंने रांची पुलिस के साथ-साथ पूरे प्रशासनिक तंत्र को इस सफलता के लिए बधाई दी।

उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी पुलिस इसी जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ जनहित में कार्य करती रहेगी और आम नागरिकों के भरोसे को बनाए रखेगी।