रेलवे पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो नाबालिग बच्चियों को मानव तस्कर के चंगुल से छुड़ाया

रेलवे पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो नाबालिग बच्चियों को मानव तस्कर के चंगुल से छुड़ाया

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 17, 2025, 4:24:00 PM

रेलवे पुलिस ने मानव तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर अहम सफलता दर्ज की है। रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक मानव तस्कर को दबोच लिया और उसके साथ ले जाई जा रही दो नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित मुक्त कराया है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई रांची मंडल में चल रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन आहट’ के अंतर्गत की गई। आरपीएफ के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर हटिया पोस्ट की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और डीएमएफटी टीम ने स्टेशन परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए एक व्यक्ति को रोका। पूछताछ में उसकी पहचान मोहम्मद मुस्तफा अंसारी के रूप में हुई, जो दो नाबालिग बच्चियों के साथ यात्रा की तैयारी में था।

जांच में सामने आया कि बच्चियों की उम्र 12 और 13 वर्ष है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी उन्हें नौकरी दिलाने के बहाने चेन्नई ले जा रहा था और घरेलू काम के बदले हर महीने 10 हजार रुपये देने का लालच दिया गया था। यह भी पता चला कि आरोपी ने बच्चियों की तस्वीरें मोबाइल के जरिए व्हाट्सएप पर भेजी थीं और उनके लिए रेल टिकट की व्यवस्था पहले ही कर ली थी।

रेलवे पुलिस का कहना है कि मानव तस्कर अक्सर ट्रेनों का इस्तेमाल कर बच्चों को महानगरों तक पहुंचाते हैं, इसी खतरे को देखते हुए पूरे रांची रेल मंडल में लगातार निगरानी रखी जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने दोनों बच्चियों को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया।

बचाई गई बच्चियों को देखरेख और संरक्षण के लिए रांची स्थित ‘प्रेमाश्रय’ संस्था भेजा गया है। साथ ही उनके परिजनों को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। इस सफल अभियान में निरीक्षक रूपेश कुमार, महिला निरीक्षक एस. आर. कुजूर, उपनिरीक्षक सूरज राजबंशी, सुनीता तिर्की समेत अन्य स्टाफ सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।