हाथियों की आवाजाही से रेलवे अलर्ट, टाटानगर रूट की कई ट्रेनें दो दिनों के लिये रद्द

हाथियों की आवाजाही से रेलवे अलर्ट, टाटानगर रूट की कई ट्रेनें दो दिनों के लिये रद्द

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 17, 2025, 5:06:00 PM

पश्चिमी सिंहभूम जिले में चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत आने वाले टाटानगर से जुड़े रेल परिचालन पर एक बार फिर असर पड़ा है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे प्रशासन ने 18 और 19 दिसंबर 2025 को इस क्षेत्र के कई रेल खंडों में चलने वाली मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

रेलवे के अनुसार टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा सेक्शन पर संचालित कुछ लोकल ट्रेनें इन दो दिनों में नहीं चलेंगी। रद्द की गई सेवाओं में राउरकेला–टाटानगर मेमू, चक्रधरपुर–राउरकेला–चक्रधरपुर मेमू, रांची–झारसुगुड़ा–रांची मेमू, राउरकेला–झारसुगुड़ा–राउरकेला मेमू और बरामपुड़ा–बिसरा–बरामपुड़ा पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं।

रेल अधिकारियों ने बताया कि नक्सन–राउरकेला, चक्रधरपुर–राउरकेला और राउरकेला–झारसुगुड़ा रेल मार्गों पर हाथियों का लगातार मूवमेंट देखा जा रहा है। इस वजह से ट्रेन संचालन में खतरा बढ़ गया है। किसी भी संभावित हादसे से बचने और यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह एहतियाती कदम उठाया गया है।

रेल प्रशासन ने टाटानगर और आसपास के स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन पहुंचने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था पर विचार करें।