झारखंड के पहले मुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के परिवार के साथ हजारीबाग में अमानवीय बर्ताव की घटना सामने आई है। मरांडी की बहू प्रीति किस्कू ने मुफ्फसिल थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि अमृत नगर पूजा समिति के सदस्यों ने उनकी सास और उनके साथ अभद्रता की।
प्रीति किस्कू ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह अपनी सास के साथ गिरिडीह से रांची लौट रही थीं। शाम लगभग 7:15 बजे जब वे अमृत नगर से होकर गुजर रहीं थीं, तभी पूजा समिति के कुछ लोगों ने उन्हें रोककर दुर्व्यवहार किया। विरोध जताने पर उनके वाहन चालक के साथ मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रीति किस्कू के अनुसार, जब उन्होंने इस घटना का विरोध किया तो उनके साथ गाली-गलौज भी की गई। हैरानी की बात यह रही कि उस समय मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया।
इस मामले को लेकर बाबूलाल मरांडी की बहू ने अमृत नगर पूजा समिति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।