काली पूजा स्वागत समिति, हरमू रोड रांची की तैयारी बैठक विगत दिनों हरमू रोड में संपन्न हुयी। रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के महामंत्री रविंद्र वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में, विगत वर्ष 2024 के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही वर्ष 2025 के पूजनोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु कार्य योजना तैयार तैयार की गयी। बैठक का संचालन आशुतोष पाठक ने किया और धन्यवाद ज्ञापन निवर्तमान पार्षद ओम प्रकाश ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुये संस्थापक अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने कहा कि काली पूजा स्वागत समिति के मुख्य संरक्षक, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के दिशा-निर्देशन में नयी कार्यकारिणी का गठन व समिति विस्तार कर 2025 के पूजनोत्सव को भव्यतम करने हेतु सभी सदस्यों को जुट जाना है। बैठक में समिति के सचिव अनिल माथुर, कोषाध्यक्ष संजय लाल गुप्ता व सह-कोषाध्यक्ष शंकर लाल वर्मा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि पिछले तीन दशकों से काली पूजा स्वागत समिति द्वारा हरमू रोड में भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया जाता है। हज़ारों की तादाद में मातृशक्ति द्वारा पूजनोत्सव के दौरान होनेवाली महा-आरती की वैश्विक पहचान बन चुकी है।