लापता बच्चों की वापसी पर सियासत तेज, आलोक दुबे ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना

लापता बच्चों की वापसी पर सियासत तेज, आलोक दुबे ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 15, 2026, 5:21:00 PM

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें लापता बच्चों अंश और अंशिका की बरामदगी का श्रेय बजरंग दल को देने की बात कही गई थी। आलोक दुबे ने कहा कि बाबूलाल मरांडी इस पूरे मामले को लेकर खुद असमंजस में हैं और उन्हें यह तय नहीं हो पा रहा है कि किसे बधाई दी जाए, या फिर बच्चों की सुरक्षित वापसी को राजनीतिक लाभ में कैसे बदला जाए।

कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि जब किसी ने भाजपा या उसके नेताओं को इस सफलता का श्रेय नहीं दिया, तो हताशा में इस तरह के आधारहीन बयान सामने आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हकीकत यह है कि जनता और मीडिया दोनों रांची पुलिस और जिला प्रशासन की तत्परता, संवेदनशीलता और पेशेवर कार्यशैली की खुले दिल से सराहना कर रहे हैं। बच्चों की सकुशल वापसी लगातार चली पुलिस कार्रवाई, बेहतर समन्वय और जिम्मेदार प्रशासनिक प्रयासों का नतीजा है।

आलोक दुबे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ओर पूरा समाज पुलिस बल का हौसला बढ़ा रहा है, वहीं दूसरी ओर भाजपा जैसे बयान देकर उनके मनोबल को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि किसी सामाजिक संगठन या व्यक्ति ने सहयोग किया हो, तो वह अलग विषय है, लेकिन सरकारी तंत्र की भूमिका को नजरअंदाज कर राजनीतिक श्रेय लेने की कोशिश निंदनीय है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि अंश और अंशिका की सुरक्षित घर वापसी मानवता, प्रशासनिक कर्तव्य और आम जनता व मीडिया के साझा प्रयासों की जीत है। कांग्रेस महासचिव ने भाजपा से अपील की कि वह इस संवेदनशील विषय पर श्रेय लेने की राजनीति से दूर रहे और उन पुलिसकर्मियों का सम्मान करे, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर बच्चों को उनके परिवार से मिलाया।