दुमका में नशे के नेटवर्क पर पुलिस का प्रहार, ब्रा*उन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

दुमका में नशे के नेटवर्क पर पुलिस का प्रहार, ब्रा*उन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 13, 2026, 2:54:00 PM

दुमका जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। रामगढ़ थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। पुलिस अब इस अवैध कारोबार से जुड़े पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

वाहन जांच में सामने आया मामला
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक रामगढ़ इलाके में ब्राउन शुगर की डिलीवरी के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही इसे रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार तक पहुंचाया गया। इसके बाद एसडीपीओ श्यामनंदन मंडल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने गुहियाजोरी–गोड्डा मुख्य सड़क पर मयूरनाथ गांव के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान गुहियाजोरी की ओर से आ रही एक बाइक पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगी। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर बाइक सवारों को पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली।

तलाशी में बरामद हुई ब्राउन शुगर
जांच के दौरान एक युवक के जैकेट से 38 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसका वजन लगभग 6 ग्राम था। उसकी पहचान 21 वर्षीय बबलू कुमार, निवासी शिमला गांव (थाना खागा, जिला देवघर) के रूप में हुई। वहीं, दूसरे युवक के पास से 7 पुड़िया ब्राउन शुगर मिली। कुल मिलाकर पुलिस ने 45 पुड़िया ब्राउन शुगर (करीब 7 ग्राम) जब्त की है। इस्तेमाल की जा रही बाइक भी सीज कर दी गई। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि पकड़े गए तीनों में से दो युवक नाबालिग हैं। उन्हें पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया, जबकि बबलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी का बयान और आगे की कार्रवाई
दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी देवघर जिले के रहने वाले हैं और ऑर्डर के आधार पर ब्राउन शुगर लेकर दुमका पहुंच रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में गहन अनुसंधान कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और किन-किन इलाकों में इसकी आपूर्ति की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक भी जल्द पहुंचा जाएगा।