चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूती देते हुए सांसद जोबा माझी ने सोमवार को अपने सांसद निधि से निर्मित एक नई पीसीसी सड़क का लोकार्पण किया। लगभग 8 लाख 15 हजार 600 रुपये की लागत से तैयार यह सड़क वार्ड संख्या-21 में मास्टर के घर से डीपीएस स्कूल तक करीब 500 फीट लंबी बनाई गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर पहले पक्की सड़क नहीं होने के कारण रोजमर्रा के आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सड़क के उद्घाटन के बाद इलाके में खुशी का माहौल देखा गया। लोगों ने सांसद के प्रति आभार जताते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि चक्रधरपुर उनका गृह क्षेत्र है और स्थानीय सांसद होने के नाते यहां के समग्र विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि चक्रधरपुर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ग्रिड से बिजली बहाल कराने में उनकी अहम भूमिका रही है, जिसे क्षेत्र की जनता भली-भांति जानती है।
सांसद ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में भी विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य जमीन पर दिखाई देंगे। सड़क उद्घाटन कार्यक्रम में झामुमो के युवा नेता उदय माझी, कनीय अभियंता हरिनंदन रजक सहित राजेश शर्मा, उदय जयसवाल, संतोष मिश्रा, गौस खान, मुकेश महतो, स्टीवेन ओलियारी, विनोद सिंह, पुष्पा दास और अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।