पलामू से चोरी हुई हथिनी छपरा से बरामद, पार्टनर और महावत ने 27 लाख में बेचा

पलामू से चोरी हुई हथिनी छपरा से बरामद, पार्टनर और महावत ने 27 लाख में बेचा

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Sep 30, 2025, 11:10:00 AM

पलामू जिले से चोरी हुई करीब एक करोड़ की हथिनी को बिहार के छपरा जिले के अमनौर क्षेत्र से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, हथिनी को अमनौर के पहाड़पुर निवासी गोरख सिंह ने 27 लाख रुपए में खरीदा था।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने 12 सितंबर को पलामू के मेदिनीनगर सदर थाना में अपनी हथिनी जयमति की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस लगातार हथिनी की तलाश में जुटी हुई थी। हथिनी के शरीर में लगे चिप के कारण उसे ट्रैक करने में आसानी हुई।

तफ्तीश के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हथिनी को छपरा में बेचा गया है। एसपी के आदेश पर विशेष टीम का गठन किया गया और छपरा वन विभाग की मदद से हथिनी को रेस्क्यू कर लिया गया।

शिकायत के अनुसार हथिनी की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए थी। वहीं, पलामू सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि जांच में कई अहम तथ्य सामने आए हैं। पता चला कि शिकायतकर्ता शुक्ला ने तीन अन्य साझेदारों के साथ मिलकर हथिनी को 40 लाख रुपए में खरीदा था। लेकिन बाद में उसके तीनों साझेदारों ने शुक्ला को बिना बताए हथिनी को 27 लाख में छपरा बेच दिया। इस पूरे खेल में हथिनी का महावत भी उन्हीं तीन साझेदारों के साथ मिला हुआ था।