पदमा : झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में मैनपावर की भारी कमी, डीजीपी ने जिलों से मांगे नाम

पदमा : झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में मैनपावर की भारी कमी, डीजीपी ने जिलों से मांगे नाम

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 17, 2025, 1:53:00 PM

झारखंड पुलिस के अधिकारियों और जवानों को प्रशिक्षण देने वाले राज्य के प्रमुख केंद्र में गंभीर मानव संसाधन संकट सामने आया है। हजारीबाग जिले के पदमा स्थित झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में कर्मियों की कमी इतनी बढ़ गई है कि प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजमर्रा का प्रशासनिक कामकाज भी प्रभावित होने लगा है। इस स्थिति को देखते हुए डीजीपी कार्यालय ने राज्यभर के सभी एसएसपी, एसपी और समादेष्टाओं को एक अहम पत्र जारी किया है।

डीजीपी कार्यालय की ओर से भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि प्रशिक्षण केंद्र में तत्काल प्रतिनियुक्ति और पदस्थापन की आवश्यकता है। इसके लिए सभी जिलों और इकाइयों से स्वेच्छा के आधार पर इच्छुक पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के नाम शीघ्र भेजने को कहा गया है, ताकि प्रशिक्षण कार्य बाधित न हो।

पत्र में बताया गया है कि 1 जनवरी 2025 से 30 अक्टूबर 2025 के बीच प्रशिक्षण केंद्र से आठ पुलिस पदाधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इसके अलावा 31 मार्च 2026 तक चार और अधिकारियों के रिटायर होने की संभावना है। कुल मिलाकर 12 अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने से संस्थान में स्टाफ की भारी कमी हो गई है, जिसका सीधा असर प्रशिक्षण और कार्यालय संचालन पर पड़ रहा है।

मौजूदा हालात को संभालने के लिए केंद्र में विभिन्न श्रेणियों के कुल 35 पदों पर तत्काल तैनाती जरूरी बताई गई है। इनमें पांच इंस्पेक्टर, चार वायरलेस इंस्पेक्टर, पांच सब इंस्पेक्टर, दस वायरलेस सब इंस्पेक्टर, एक आयुध सब इंस्पेक्टर और दस सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) शामिल हैं।

डीजीपी कार्यालय ने निर्देश दिया है कि सभी संबंधित इकाइयां इस मामले को प्राथमिकता दें और प्रशिक्षण केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए इच्छुक अधिकारियों व कर्मियों का स्वेच्छा मनोनयन जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं, ताकि पुलिस प्रशिक्षण व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।