झारखंड पुलिस के अधिकारियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

झारखंड पुलिस के अधिकारियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 10, 2025, 12:05:00 PM

झारखंड पुलिस के अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। प्रशिक्षण निदेशालय, झारखंड पुलिस ने सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (CDTI), कोलकाता के सहयोग से दिसंबर में आयोजित होने वाले ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से सब-इंस्पेक्टर और उससे उच्च पदों पर तैनात अधिकारियों के लिए तैयार किया गया है।

राज्य में अपराध की बदलती प्रवृत्ति और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक माना जा रहा है। प्रशिक्षण निदेशालय ने सभी संबंधित जिलों और इकाइयों के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र के योग्य अधिकारियों के नामांकन की जानकारी अगले 24 घंटों के भीतर उपलब्ध कराएं।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत तीन प्रमुख विषयों पर ऑनलाइन सेमिनार/वेबिनार आयोजित किए जाएंगे:

  • मानव तस्करी पर विशेष चर्चा

  • ड्रग उपयोगकर्ताओं के प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण

  • ट्रांसबॉर्डर मानव तस्करी में उभरते रुझान