झारखंड का 25वां स्थापना दिवस इस बार विशेष और ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा परिसर के समीप बने 70 नव-निर्मित विधायक आवासों का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद विधायक अपने नए आवासों में स्थानांतरित हो जाएंगे, जबकि उनके पुराने आवासों का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री स्थापना दिवस समारोह के दौरान भवन निर्माण विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में पूर्ण की गई करीब 100 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही, इतनी ही नई योजनाओं का शिलान्यास भी प्रस्तावित है। राज्य सरकार इस मौके पर कई नई योजनाओं की शुरुआत भी करने की तैयारी में है।
मुख्य कार्यक्रम रांची के मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां भव्य सांस्कृतिक और प्रशासनिक आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वे उद्घाटन, शिलान्यास और नियुक्ति पत्र वितरण से जुड़ी जानकारियां शीघ्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि पूर्ण परियोजनाओं और स्वीकृत योजनाओं की सूची, उनकी लागत राशि सहित, 1 नवंबर तक भेजी जानी चाहिए थी।
हालांकि, अधिकांश विभागों और जिलों ने 31 अक्टूबर की शाम तक भी जानकारी नहीं सौंपी, जबकि 1 नवंबर को सचिवालय में अवकाश रहता है।
इसी बीच, योजना सचिव मुकेश कुमार ने सभी विभागीय सचिवों को पत्र भेजकर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की बजट घोषणाओं पर हुई प्रगति की रिपोर्ट मांगी है।