झारखंड स्थापना दिवस पर अल्बर्ट एक्का कॉलेज में NSS ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

झारखंड स्थापना दिवस पर अल्बर्ट एक्का कॉलेज में NSS ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 21, 2025, 3:59:00 PM

झारखंड स्थापना के 25 वर्षों के अवसर पर परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में एनएसएस इकाई ने भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर अमित कुमार ने स्वयं रक्तदान कर की, जिससे कॉलेज परिसर में छात्रों और शिक्षकों के बीच उत्साह और जागरूकता का वातावरण बन गया।

शिविर में मुख्य अतिथि डॉ. सुनील राम ने प्रेरक संवाद सत्र के दौरान रक्तदान से जुड़ी सभी भ्रांतियों और मिथकों को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान केवल मानवता की सेवा नहीं है, बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। उनके उत्साहवर्धक शब्दों ने युवा वर्ग में नई ऊर्जा का संचार किया।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस यूनिट–2 की अंजना कुजूर ने कुशलतापूर्वक किया और पूरे आयोजन को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया।

रक्तदान कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस पीओ अमित कुमार द्वारा की गई, इसके तुरंत बाद डॉ. सुनील राम ने भी रक्तदान कर छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रचार्य फा. अगस्तुस, अनुज लकड़ा, राजकुमार तुरी, रेशमा खेस, ऋशभ मुंडा, अमृत मिंज, संतोष कुमार सहित कई अन्य शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

इस तरह का आयोजन न केवल छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जगाता है, बल्कि समुदाय में रक्तदान के महत्व को भी प्रभावशाली ढंग से फैलाता है।