राउरकेला विस्फोटक लूट में NIA का बड़ा खुलासा, सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश में झारखंड-ओडिशा के नक्सली शामिल

राउरकेला विस्फोटक लूट में NIA का बड़ा खुलासा, सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश में झारखंड-ओडिशा के नक्सली शामिल

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 11, 2025, 12:48:00 PM

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने ओडिशा के राउरकेला में हुई 4,000 किलोग्राम विस्फोटक चोरी की घटना की जांच में महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। एजेंसी के अनुसार, झारखंड और ओडिशा के नक्सलियों ने यह विस्फोटक सुरक्षाबलों को निशाना बनाने और सरकारी प्रतिष्ठानों को क्षति पहुंचाने के इरादे से लूटे थे।

इस मामले में एनआईए ने कुल 11 आरोपित नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। आरोपियों में झारखंड के सारंडा क्षेत्र में सक्रिय एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल, जरजा मुंडा, अनमोल, रमेश उर्फ अनल दा, पिंटू लोहरा, लालजीत, शिवा बोदरा, अमित मुंडा, सुखलाल मुंडा, रवि, राजेश, सोहन और अप्टन के नाम शामिल हैं।

जांच में पाया गया कि सभी आरोपी करीब 200 पैकेट विस्फोटक (प्रत्येक में 20 किलोग्राम) की लूट की साजिश, उसकी योजना और उसे अंजाम देने की पूरी प्रक्रिया में शामिल थे।

कैसे हुई थी 4,000 किलो विस्फोटक की लूट
घटना 27 मई की है, जब इटमा एक्सप्लोसिव स्टेशन से पत्थर की खदान तक विस्फोटक ले जाया जा रहा था। इसी दौरान 10–15 हथियारबंद माओवादियों ने वाहन को ड्राइवर समेत कब्जे में ले लिया और उसे नक्सलियों के ठिकाने वाले जंगल क्षेत्र में ले जाया गया।

जून में यह केस एनआईए को सौंपा गया। जांच के दौरान एजेंसी ने निष्कर्ष निकाला कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक माओवादी संगठन ने सरकारी एजेंसियों, विशेषकर पुलिस और सुरक्षा बलों के विरुद्ध हिंसक गतिविधियाँ बढ़ाने की मंशा से लूटे थे। यह कार्रवाई देश की आंतरिक सुरक्षा को अस्थिर करने की व्यापक योजना का हिस्सा थी।