राज्य की नई प्रभारी पुलिस महानिदेशक (DGP) तदाशा मिश्रा ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में औपचारिक मुलाकात की। यह उनकी नियुक्ति के बाद मुख्यमंत्री से की गई पहली शिष्टाचार भेंट थी।
भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने तदाशा मिश्रा को नई जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी और उनसे राज्य की कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की अपेक्षा जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नागरिकों की सुरक्षा और राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है, जिसमें पुलिस प्रशासन की भूमिका अहम है।
इस मौके पर तदाशा मिश्रा ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगी। उल्लेखनीय है कि तदाशा मिश्रा ने हाल ही में प्रभारी DGP के रूप में पदभार ग्रहण किया है। वे राज्य पुलिस सेवा में अपने अनुभव और कार्यकुशलता के लिए जानी जाती हैं। सरकार को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में राज्य की पुलिस व्यवस्था और अधिक प्रभावी तथा जनसुलभ बनेगी।