चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब कठौतिया तालाब के पास स्थित एक नाले से नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी और आक्रोश का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्थानीय ग्रामीण और समाजसेवी अनुज कुमार प्रधान की नजर नाले में पड़ी एक असामान्य आकृति पर पड़ी। संदेह होने पर जब वे पास पहुंचे, तो गंदे पानी और कीचड़ के बीच एक नवजात बच्ची का शव दिखाई दिया। यह खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सदर एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन और थाना प्रभारी विपिन सिंह भी पुलिस बल तथा सदर अस्पताल की एम्बुलेंस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। नवजात के माता-पिता की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा और उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।