रोटरी क्लब ऑफ़ रांची की पहल पर सुजाता चौक के पास रांची क्लब परिसर स्थित रोटरी भवन में 7 और 8 फरवरी को नि:शुल्क इलेक्ट्रॉनिक कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर उन लोगों के लिए है, जिनके हाथ किसी दुर्घटना, बीमारी या अन्य कारणों से कट गए हैं।
असिस्टेंट गवर्नर रोटरी इमेज प्रवीण राजगढ़िया ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सामान्य जीवन जीने में सहारा देना है। शिविर में लगभग 100 प्रतिभागियों को अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक कृत्रिम हाथ प्रदान किए जाएंगे।
विशेषज्ञ डॉक्टरों और तकनीशियनों की टीम पुणे से रांची आएगी और यहां प्रभावित व्यक्तियों का परीक्षण, माप और फिटिंग करेगी। इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
शिविर में पंजीकरण के लिए इच्छुक व्यक्तियों को अपने कटे हुए हाथ की फोटो, आधार कार्ड की प्रति और संपर्क मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी या रजिस्ट्रेशन के लिए रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित अग्रवाल (9431106421), सचिव भावना तनेजा (8294635675), प्रोजेक्ट चैयरमैन हरमिंदर सिंह (9431101442), प्रकाश सरावगी (9905813113) और असिस्टेंट गवर्नर प्रवीण राजगढ़िया (9470561085) से संपर्क किया जा सकता है।
प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि यह पहल दिव्यांगों को उनके जीवन में नई दिशा देने और उन्हें समाज में पुनः सक्रिय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।