घाटशिला उपचुनाव को लेकर NDA की रणनीतिक बैठक, बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

घाटशिला उपचुनाव को लेकर NDA की रणनीतिक बैठक, बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 07, 2025, 3:48:00 PM

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तारीख घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को एनडीए महागठबंधन की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने की।

बैठक में सांसद आदित्य साहू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, जदयू प्रदेश अध्यक्ष खिरू महतो, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रधान, विधायक जनार्दन पासवान और लोजपा प्रवक्ता उमेश तिवारी समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

मरांडी का सरकार पर हमला
बैठक के दौरान बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार को सत्ता में आए एक वर्ष होने को है, लेकिन विकास कार्य ठप पड़े हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है और भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में पिछले पांच वर्षों से लूट और अराजकता का माहौल बना हुआ है।

मरांडी ने कहा, “अब समय आ गया है कि झारखंड को दलालों और भ्रष्टाचारियों से मुक्त किया जाए।” उन्होंने दावा किया कि एनडीए घाटशिला उपचुनाव में पूरी ताकत और एकजुटता के साथ उतरेगा। प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा और गठबंधन विजय हासिल करेगा

सुदेश महतो बोले – सभी समुदाय देंगे एनडीए को समर्थन
आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि कुड़मी और आदिवासी समुदायों के बीच जारी मतभेदों के बावजूद सभी वर्ग एकजुट होकर एनडीए के पक्ष में मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता राज्य की मौजूदा स्थिति को समझती है और इस बार झारखंड के हित में निर्णय लेगी

संगठन सुदृढ़ करने पर जोर
बैठक में सभी दलों के नेताओं ने यह निर्णय लिया कि एनडीए एक साझा रणनीति के तहत चुनाव प्रचार करेगा। इसके साथ ही, राज्य सरकार की विफलताओं को जनता के बीच उजागर करने और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर भी सहमति बनी।

बैठक का निष्कर्ष रहा कि आने वाला घाटशिला उपचुनाव एनडीए के लिए एकजुटता और जनसमर्थन की परीक्षा साबित होगा, जिसमें गठबंधन पूर्ण शक्ति के साथ मैदान में उतरेगा