बरियातू में नगर निगम की कार्रवाई, सड़क किनारे अतिक्रमण पर चला बुलडोज़र

बरियातू में नगर निगम की कार्रवाई, सड़क किनारे अतिक्रमण पर चला बुलडोज़र

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 08, 2025, 4:24:00 PM

नगर निगम ने शनिवार को बरियातू क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे बनाए गए अस्थायी ढांचे, गुमटी और ठेले हटाए गए। निगम की टीम ने कई कब्जे वाले हिस्सों को खाली कराया और जगह-जगह फैले सामान को जब्त किया।

निगम अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमण की वजह से सड़क पर आए दिन जाम की स्थिति बनती थी और लोगों को आवागमन में कठिनाई होती थी। अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया, साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अगर दोबारा कब्जा किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले कुछ लोगों ने निगम से वैकल्पिक स्थान देने की मांग की, ताकि उनकी आजीविका प्रभावित न हो। निगम अधिकारियों ने कहा कि शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त कराने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।