मलेशिया और श्रीलंका के सांसदों ने विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाक़ात

मलेशिया और श्रीलंका के सांसदों ने विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाक़ात

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 18, 2025, 3:25:00 PM

झारखंड विधानसभा की सदस्य और महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष कल्पना सोरेन से आज तीन देशों के प्रमुख नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की।

इस औपचारिक भेंटवार्ता में मलेशिया के सांसद एवं मलेशियन-इंडियन कांग्रेस के उपाध्यक्ष एम. सरवनन (Mr. M. Saravanan), श्रीलंका के सांसद एस. श्रीथारन (Mr. S. Shritharan) तथा श्रीलंका के पूर्व पूर्वी प्रांत के राज्यपाल और वर्तमान में सीलोन वर्कर्स कांग्रेस के प्रमुख सेंथिल थोंडमन (Mr. Senthil Thondaman) शामिल थे।

बैठक के दौरान विभिन्न सामाजिक और विकास संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी उपस्थित रहीं।