रांची के हरमू रोड स्थित महालक्ष्मी सुजुकी, जो सुजुकी टू-व्हीलर्स का प्रीमियम डीलर है, ने अपनी सातवीं वर्षगांठ बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस खास मौके पर ग्राहकों और कर्मचारियों के बीच जश्न का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम में कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर सुदीप्ता चक्रवर्ती ने उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि सुजुकी ने अपनी उन्नत तकनीक और भरोसेमंद प्रदर्शन के दम पर पूरे विश्व में दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है।
महालक्ष्मी सुजुकी के संचालक देवराज कच्छप, अमित अग्रवाल, निखिल गोयल, निलेश गोयल और आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि पिछले सात वर्षों में रांची के लोगों ने उन्हें भरपूर समर्थन और विश्वास दिया है, जिससे आज यह डीलरशिप इस मुकाम पर पहुंची है।
डीलरशिप के प्रबंधक ने बताया कि यहां सिर्फ 750 रुपये के डाउन पेमेंट पर दस मिनट में फाइनेंस और एक्सचेंज सुविधा उपलब्ध है।
सातवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर ग्राहक को निश्चित उपहार के साथ-साथ लकी ड्रॉ में भाग लेने का मौका दिया गया है। इस ड्रॉ में सुजुकी बाइक्स (2.5 लाख रुपये तक), आईफोन, और ग्रैंड प्राइज के रूप में मारुति सुजुकी डिजायर जैसे आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।
दुर्गा पूजा और धनतेरस के अवसर पर खरीदी गई गाड़ियों के ग्राहकों के बीच हुए लकी ड्रॉ में,
-प्रथम पुरस्कार (32 इंच एलईडी टीवी) जरीना खातून को मिला,
-द्वितीय पुरस्कार (स्मार्टफोन) मोहम्मद अशफाक अहमद को,
-तृतीय पुरस्कार (एयर कूलर) पवन कुमार को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महालक्ष्मी सुजुकी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मेहनती और समर्पित कर्मचारियों को दिया। टीम के उत्साहवर्धन के लिए बेस्ट सेल्स एम्प्लॉई, बेस्ट सर्विस एम्प्लॉई और हाइएस्ट रिटेल अचीवमेंट जैसे कई पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
अंत में संचालकों ने सभी ग्राहकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और ऊंचाइयां हासिल करने का संकल्प लिया।