झारखंड के चाईबासा जिले में आदिवासियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को बुलाए गए कोल्हान बंद का व्यापक असर देखने को मिला। बंद के समर्थन में आदिवासी सामाजिक संगठन और भाजपा कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर आए।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने ताम्बो चौक, सदर बाजार, बस स्टैंड और शहीद पार्क के आसपास घूमकर दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद कराया। कई जगहों पर जो दुकानें सुबह खुली थीं, उन्हें भी कार्यकर्ताओं ने शांति से बंद करवाया। यहां तक कि पेट्रोल पंपों ने भी दोपहर तक अपने शटर गिरा दिए।
शहर में यातायात सामान्य से धीमा रहा और जगह-जगह सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई। बंद को देखते हुए प्रशासन सतर्क बना हुआ है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।