केंदुआडीह गैस रिसाव: BCCL ने राहत और सुरक्षा कार्यों में तेजी लाई, CMD ने राहत कैंप में लोगों से की मुलाकात

केंदुआडीह गैस रिसाव: BCCL ने राहत और सुरक्षा कार्यों में तेजी लाई, CMD ने राहत कैंप में लोगों से की मुलाकात

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 10, 2025, 1:31:00 PM

केंदुआडीह में हुए जहरीली गैस रिसाव का कारण माइनिंग के दौरान बचे हुए कोयले हैं। गैलरी में शेष कोयले से लगातार कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव हो रहा है, जिससे स्थानीय लोग प्रभावित हुए हैं। बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल मंगलवार की रात राहत कैंप पहुंचे और प्रभावित लोगों से बातचीत के बाद मीडिया को जानकारी दी।

वैज्ञानिक निगरानी और सुरक्षा उपाय
सीएमडी ने बताया कि केंदुआडीह गैस रिसाव की स्थिति पर वैज्ञानिकों की टीम लगातार नजर रख रही है। कुछ स्थानों पर कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा काफी अधिक है, जो लोगों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है। मेडिकल सुविधाएं और राहत कैंप के जरिए प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता मुहैया कराई जा रही है। उनका पुनर्वास प्राथमिकता में रखा गया है।

जागरूकता और बचाव अभियान
सीएमडी ने कहा कि स्थानीय लोगों को जागरूक करने के प्रयास जारी हैं। आईआईटी, आईएसएम, सिंफर और सीएमपीडीआई जैसी एजेंसियां स्थिति का आंकलन कर रही हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाना सभी एजेंसियों की एकमत सलाह है। इसके तहत फॉगिंग और वाटर स्प्रिंकलिंग जैसी तकनीकों से गैस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

सुरक्षित रेस्क्यू और राहत कार्य
उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर बसाने का कार्य जारी है। 3 दिसंबर के रिसाव के बाद बीसीसीएल लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। एमआरएस टीमों ने कई घरों में उच्च स्तर की गैस पाई, जिसके बाद प्रभावित परिवारों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

कोल इंडिया चेयरमैन करेंगे दौरा
कोयला मंत्रालय भी इस घटना को लेकर गंभीर है। कोल सचिव विक्रम देव दत्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीसीसीएल और सिंफर के वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बुधवार को कोल इंडिया के चेयरमैन सनोज कुमार झा धनबाद का दौरा करेंगे और प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेकर मंत्रालय को स्थिति से अवगत कराएंगे।