तकनीकी खामी के चलते रांची में JTMACCE-2025 परीक्षा टली, JSSC जल्द घोषित करेगा नई तिथि

तकनीकी खामी के चलते रांची में JTMACCE-2025 परीक्षा टली, JSSC जल्द घोषित करेगा नई तिथि

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 15, 2026, 1:12:00 PM

रांची में आज आयोजित होने वाली झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JTMACCE) 2025 को झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने अंतिम समय में स्थगित कर दिया है। आयोग ने यह फैसला तकनीकी समस्याओं को देखते हुए लिया है।

जानकारी के अनुसार, राजधानी के दो परीक्षा केंद्र, आईक्यूब डिजिटल और उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा आयोजित होनी थी। हालांकि, परीक्षा शुरू होने से पहले ही तकनीकी दिक्कतें सामने आने के बाद आयोग ने परीक्षा को पोस्टपोन करने का निर्णय किया।

नई तिथि का इंतजार, जल्द होगा ऐलान
JSSC ने स्पष्ट किया है कि स्थगित परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे किसी भी अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस पर नियमित नजर रखें।

अभ्यर्थियों से संयम रखने की अपील
आयोग ने यह भी कहा है कि परीक्षा स्थगन का निर्णय पूरी तरह तकनीकी कारणों से लिया गया है और उम्मीदवारों को किसी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। परीक्षा से संबंधित आगे की सभी जानकारियां समय पर साझा की जाएंगी।