झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जेल विभाग में वार्डर पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 जनवरी 2026 से स्वीकार किए जाएंगे, जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2026 तय की गई है।
आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वहीं आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत उम्र में छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप से संबंधित परीक्षण होंगे, इसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। अंतिम चरण में सफल उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।
इस भर्ती के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स के अनुसार 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा।
इच्छुक उम्मीदवार JSSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होगा। प्रक्रिया पूरी होने पर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।