फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा JSSC-CGL विवाद, छात्रों ने लगाई न्याय की गुहार

फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा JSSC-CGL विवाद, छात्रों ने लगाई न्याय की गुहार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 19, 2025, 1:19:00 PM

JSSC-CGL परीक्षा से जुड़ा मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत तक जा पहुंचा है। इस विवाद को लेकर अभ्यर्थियों के एक समूह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। छात्रों का कहना है कि वे अब न्याय के आखिरी मंच पर पहुंचे हैं और उन्हें यहां से निष्पक्ष व संतुलित फैसले की उम्मीद है।

इससे पहले 3 दिसंबर को झारखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ, जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश कर रहे थे, ने इस मामले में अहम आदेश दिया था। अदालत ने 10 अभ्यर्थियों के परिणाम पर रोक लगाते हुए बाकी उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति दी थी।

हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सफल अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दी। हालांकि जिन छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, उनका मानना है कि उनके साथ अन्याय हुआ है और इस पर पुनर्विचार जरूरी है।

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका अभी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है। ऐसे में अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि शीर्ष अदालत इस विवाद पर कब और किस दिशा में फैसला करती है।