झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 (JSSC-CGL) में चयनित सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों और कनीय सचिवालय सहायकों के प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया 16 दिसंबर से प्रारंभ होगी। इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है।
कार्मिक विभाग के अनुसार, दस्तावेज़ सत्यापन का आयोजन अलग-अलग तिथियों पर दो पालियों में किया जाएगा। इसमें अभ्यर्थियों को उनके क्रमांक के अनुसार बुलाया जाएगा।
प्रमाण पत्र जांच का कार्यक्रम
16 दिसंबर
प्रथम पाली (10:00 बजे से 1:00 बजे तक): सहायक प्रशाखा पदाधिकारी – क्रमांक 1 से 150
द्वितीय पाली (2:00 बजे से 5:00 बजे तक): सहायक प्रशाखा पदाधिकारी – क्रमांक 151 से 300
17 दिसंबर
प्रथम पाली (10:00 बजे से 1:00 बजे तक): सहायक प्रशाखा पदाधिकारी – क्रमांक 301 से 450
द्वितीय पाली (2:00 बजे से 5:00 बजे तक): सहायक प्रशाखा पदाधिकारी – क्रमांक 451 से 600
20 दिसंबर
प्रथम पाली (10:00 बजे से 1:00 बजे तक): सहायक प्रशाखा पदाधिकारी – क्रमांक 601 से 750
द्वितीय पाली (2:00 बजे से 5:00 बजे तक): सहायक प्रशाखा पदाधिकारी – क्रमांक 751 से 847
22 दिसंबर
प्रथम पाली (10:00 बजे से 1:00 बजे तक): कनीय सचिवालय सहायक – क्रमांक 1 से 150
द्वितीय पाली (2:00 बजे से 5:00 बजे तक): कनीय सचिवालय सहायक – क्रमांक 151 से 288
संक्षिप्त जानकारी
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद पर कुल 847 अभ्यर्थी सफल घोषित
कनीय सचिवालय सहायक पद पर 288 अभ्यर्थियों को मिली सफलता
दस्तावेज़ सत्यापन की अवधि: 16 से 22 दिसंबर
जांच का समय: प्रतिदिन दो पाली — सुबह 10 से 1 बजे और दोपहर 2 से 5 बजे तक
चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि और समय पर सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।