JPSC की देरी से नाराज अभ्यर्थी धरने पर बैठे, FSO-CDPO का रिजल्ट 16 माह से पेंडिंग

JPSC की देरी से नाराज अभ्यर्थी धरने पर बैठे, FSO-CDPO का रिजल्ट 16 माह से पेंडिंग

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 08, 2025, 1:37:00 PM

जेपीएससी द्वारा आयोजित फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) और CDPO मुख्य परीक्षा का परिणाम 16 महीने से जारी नहीं होने से सैकड़ों अभ्यर्थी नाराज हैं। नाराज अभ्यर्थी आज फिर से जेपीएससी कार्यालय, जेल पार्क के बाहर धरने पर बैठे और आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वे दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करने की मांग कर रहे हैं।

धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने बताया कि 2 जून 2023 को इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। 25 मई 2024 को एडमिट कार्ड और 5 जून 2024 को मॉडल आंसर जारी किए गए। इसके बाद 10 जून 2024 को आयोग ने उत्तर पुस्तिकाओं के साथ इंटरव्यू लिस्ट भी जारी कर दी थी। लेकिन इसके बाद से प्रक्रिया पूरी तरह रुक गई और परिणाम अब तक नहीं आया।

अभ्यर्थियों का कहना है कि 16 महीने गुजर जाने के बावजूद बार-बार मांग करने के बावजूद आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आयोग की उदासीनता और लापरवाही के कारण उनका भविष्य असमंजस में फंसा हुआ है। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि जब तक रिजल्ट जारी नहीं होगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।