झारखंड में लाखों विद्यार्थियों के बीच नाराज़गी लगातार बढ़ रही है क्योंकि पोस्ट मैट्रिक ई-कल्याण छात्रवृत्ति की राशि अब तक वितरित नहीं की गई है। यह छात्रवृत्ति योजना राज्य सरकार की ओर से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से चलाई जाती है, ताकि आर्थिक तंगी उनकी पढ़ाई में बाधा न बने।
शैक्षणिक सत्र 2024–25 के लिए आवेदन जमा हुए लगभग एक साल बीत चुका है, लेकिन अभी भी अधिकांश छात्रों के खातों में छात्रवृत्ति की राशि नहीं पहुंची है। इस मामले को लेकर छात्र हित सर्वोपरि मंच के प्रतिनिधि राहुल कुमार राणा और आमिर हमज़ा ने आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी से भेंट की। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार से 60 प्रतिशत धनराशि उपलब्ध न होने के कारण फिलहाल भुगतान रोक दिया गया है।
इसके बाद मंच के सदस्यों ने कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से भी चर्चा की। उन्होंने भी यही दलील दी कि केंद्र से हिस्सेदारी प्राप्त हुए बिना छात्रवृत्ति का भुगतान संभव नहीं है। हालांकि, छात्रों ने सवाल उठाया कि पिछले तीन वर्षों में केंद्र से राशि न मिलने के बावजूद भुगतान किस तरह किया गया था। इस पर मंत्री की ओर से कोई ठोस उत्तर नहीं दिया जा सका।
छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे 8 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:30 बजे से मोराबादी स्थित कल्याण कॉम्प्लेक्स में विशाल महाआंदोलन करेंगे।