रांची जिले में पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया गया है। जिला बल के अंतर्गत विभिन्न थानों में पदाधिकारियों की कमी को दूर करने और संसाधनों के संतुलित उपयोग के लिए 146 पुलिस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण और नई पदस्थापना की गई है।
इस फेरबदल में खासतौर पर उन अधिकारियों को शामिल किया गया है, जो लंबे समय से सीसीआर, पीसीआर और हाईवे पेट्रोलिंग जैसी ड्यूटी पर तैनात थे। इन्हें अब अलग-अलग थानों और इकाइयों में जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि जमीनी स्तर पर पुलिस बल की उपलब्धता बढ़ाई जा सके।
दरअसल, जिले के कई थानों में पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी नहीं होने के कारण कार्यभार लगातार बढ़ रहा था। इसका असर न केवल कानून-व्यवस्था की निगरानी पर पड़ रहा था, बल्कि मामलों की जांच और नियमित पुलिस कार्य भी प्रभावित हो रहे थे।
web_file_doc_item_9990_19_12_2025_12_56_49.pdf
इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया है। अधिकारियों की नई तैनाती से थानों में कार्य क्षमता बढ़ने और पुलिसिंग व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।