झारखंड में पुलिसिंग सिस्टम को तकनीकी रूप से मजबूत और आधुनिक बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक और ठोस कदम उठाया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर दो महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं के लिए बजट स्वीकृत कर दिया है। इन परियोजनाओं के तहत हजारीबाग में अत्याधुनिक वायरलेस भवन और दुमका में सुरक्षित मैगजीन (शस्त्रागार) भवन का निर्माण किया जाएगा।
पुलिस मुख्यालय लंबे समय से राज्य में कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए संसाधनों के उन्नयन पर काम कर रहा है। इसी रणनीति के तहत संचार व्यवस्था को सशक्त करने के लिए हजारीबाग को केंद्र के रूप में चुना गया है, जहां नया वायरलेस भवन स्थापित होगा। वहीं, संताल परगना क्षेत्र में स्थित दुमका की सामरिक अहमियत को देखते हुए वहां हथियारों और गोला-बारूद के सुरक्षित भंडारण के लिए नए मैगजीन भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
इन दोनों निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौंपी गई है। हजारीबाग में प्रस्तावित वायरलेस भवन पर करीब 2.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि दुमका में बनने वाले मैगजीन भवन की अनुमानित लागत 1.95 करोड़ रुपये तय की गई है।
सरकार का मानना है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल पुलिस की तकनीकी क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि संचार और सुरक्षा व्यवस्था भी पहले से अधिक मजबूत हो सकेगी, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।