झारखंड में इस साल की बारिश ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अब तक राज्य में 1550 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो 2014 में दर्ज 1129.3 मिलीमीटर के बाद सबसे अधिक है। विभाग ने बताया कि फिलहाल बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान का दौर जारी रहेगा और यह 8 अक्टूबर तक बना रह सकता है।
इन जिलों में है अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को चेतावनी जारी की है कि राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
अलर्ट जारी जिलों में रांची, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, बोकारो और गुमला शामिल हैं। इन क्षेत्रों में लोगों को सावधानी बरतने, खुले में न रहने और बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
दिवाली पर मौसम रहेगा अनुकूल
झारखंडवासियों के लिए राहत की खबर यह है कि दीपावली के समय मौसम सामान्य रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में फिलहाल कोई बड़ा मौसमी सिस्टम विकसित नहीं हो रहा है। इससे त्योहारों के समय भारी बारिश की संभावना कम है और लोग धनतेरस से लेकर दीपावली तक उत्सव बिना मौसम की चिंता के मना सकेंगे।