झारखंड की जेलों में डिजिटल क्रांति, कैदियों को अब ऑनलाइन भेजी जा सकेगी राशि

झारखंड की जेलों में डिजिटल क्रांति, कैदियों को अब ऑनलाइन भेजी जा सकेगी राशि

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 07, 2026, 2:23:00 PM

रांची सहित झारखंड की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों के लिए एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की जा रही है, जिसके तहत उनके परिजन अब घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से पैसे भेज सकेंगे। जेल प्रशासन का मानना है कि इस पहल से जेल व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी और नकद लेन-देन से जुड़ी अनियमितताओं पर प्रभावी रोक लगेगी।

जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने जानकारी दी कि प्रत्येक कैदी के लिए अलग डिजिटल खाता तैयार किया जा रहा है। इस व्यवस्था के अंतर्गत परिजन एक्सिस बैंक के माध्यम से मोबाइल या कंप्यूटर का उपयोग कर सीधे राशि ट्रांसफर कर सकेंगे। कैदी इस धनराशि का इस्तेमाल जेल कैंटीन से रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदने में कर पाएंगे, जिसमें साबुन, तेल, टूथपेस्ट, बिस्किट और नमकीन जैसी वस्तुएं शामिल हैं।

अब तक कैदियों को भेजी जाने वाली राशि नकद रूप में पहुंचती थी, जिसमें कई बार कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आती रही हैं। नई ऑनलाइन प्रणाली लागू होने से इस तरह की समस्याओं पर लगाम लगेगी और हर लेन-देन का डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा।

जेल अधिकारियों के अनुसार, इस बदलाव से न सिर्फ कैदियों और उनके परिवारों को सुविधा मिलेगी, बल्कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली भी अधिक सुचारू होगी। नकदी का इस्तेमाल कम होने से रिकॉर्ड व्यवस्थित रहेगा और परिजनों को जेल गेट पर लंबी कतारों में खड़े होने या किसी बिचौलिए पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।