झारखंड जगुआर करेगा अपने पुराने वाहनों की नीलामी, थार से लेकर एम्बेसडर तक खरीदने का सुनहरा मौका

झारखंड जगुआर करेगा अपने पुराने वाहनों की नीलामी, थार से लेकर एम्बेसडर तक खरीदने का सुनहरा मौका

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 19, 2025, 10:45:00 AM

अगर आपको पुलिस या सरकारी इस्तेमाल वाली गाड़ियों का शौक है, तो यह खबर आपके लिए किसी खुशी से कम नहीं। नक्सल अभियान में अहम भूमिका निभा चुकी झारखंड पुलिस की विशेष इकाई झारखंड जगुआर जल्द ही अपने पुराने वाहनों को नीलामी के लिए उपलब्ध कराने जा रही है।

इस नीलामी में वे लोग हिस्सा ले सकते हैं जो मज़बूत और मशहूर गाड़ियों—जैसे महिंद्रा थार, महिंद्रा कमांडर, हिंदुस्तान एम्बेसडर, टाटा इंडिगो, टाटा सूमो गोल्ड और टाटा 407—को अपने कलेक्शन में जोड़ना चाहते हैं। वर्षों तक सुरक्षा अभियानों में उपयोग की गई ये गाड़ियाँ अब आम लोगों के लिए खरीदने का मौका लेकर आ रही हैं।

नीलामी में ऐसे करें भागीदारी
झारखंड जगुआर के आईजी की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक नीलामी में शामिल होने वालों को कुछ निश्चित कदम पूरे करने होंगे। इच्छुक व्यक्ति सभी आवश्यक दस्तावेज एक सीलबंद लिफाफे में तैयार करके 2 दिसंबर 2025 तक झारखंड जगुआर कार्यालय की परिवहन शाखा में जमा कर सकते हैं।
इसके बाद 3 दिसंबर 2025 को नीलामी समिति की मौजूदगी में इन लिफाफों को वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ खोला जाएगा। उसी आधार पर प्रतिभागियों का चयन आगे की प्रक्रिया के लिए किया जाएगा।

सरकारी सेवा में इस्तेमाल हुई प्रतिष्ठित गाड़ियों को खरीदने का यह एक दुर्लभ अवसर माना जा रहा है।