झारखंड हाईकोर्ट को मिलेगा नया नेतृत्व, जस्टिस एम. एस. सोनक होंगे अगले मुख्य न्यायाधीश

झारखंड हाईकोर्ट को मिलेगा नया नेतृत्व, जस्टिस एम. एस. सोनक होंगे अगले मुख्य न्यायाधीश

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 19, 2025, 1:27:00 PM

झारखंड हाईकोर्ट में नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद अब इस पद की जिम्मेदारी मुंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस एम. एस. सोनक संभालेंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनकी नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके साथ ही उनके नाम पर औपचारिक स्वीकृति भी मिल गई है।

कॉलेजियम की सिफारिश के बाद यह निर्णय लिया गया है कि जस्टिस सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का अगला मुख्य न्यायाधीश बनाया जाएगा। न्यायिक क्षेत्र में उनका अनुभव लंबा और विविध रहा है। विशेष रूप से मुंबई हाईकोर्ट जैसे अत्यधिक कार्यभार और संवेदनशील मामलों वाले न्यायालय में उनके कार्यों को विधि विशेषज्ञों द्वारा सराहा जाता रहा है।

अब उनके नेतृत्व में झारखंड हाईकोर्ट से न्यायिक संतुलन, प्रशासनिक दक्षता और प्रभावी मार्गदर्शन की अपेक्षा की जा रही है। कानूनी जगत का मानना है कि उनकी नियुक्ति से अदालत को अनुभवी और दूरदर्शी नेतृत्व प्राप्त होगा।