यूपी में मिली झारखंड की युवती की ला*श, दुष्क*र्म, ब्लैकमेलिंग और ह*त्या के आरोप में दंपती गिरफ्तार

यूपी में मिली झारखंड की युवती की ला*श, दुष्क*र्म, ब्लैकमेलिंग और ह*त्या के आरोप में दंपती गिरफ्तार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 15, 2025, 3:58:00 PM

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एनएच-9 पर सूटकेस से मिले युवती के कंकाल के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज पर्दाफाश किया है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सामने आए इस प्रकरण में पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।

पुलिस के अनुसार, एक दिसंबर को सड़क किनारे खेत में काले रंग के सूटकेस के भीतर युवती का कंकाल बरामद हुआ था। मामले की जांच आगे बढ़ी तो पुलिस की टीम दिल्ली के विवेक विहार थाने तक पहुंची। वहीं से इस केस को अहम दिशा मिली।

अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने पुलिस लाइंस में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि विवेक विहार थाने में सविता विहार निवासी एक कारोबारी एक युवती की गुमशुदगी की सूचना देने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके यहां काम करने वाली एक घरेलू सहायिका पिछले कुछ समय से बेहद घबराई हुई है और उसने अपनी आंखों के सामने एक युवती की हत्या होते देखी है।

पुलिस ने जब घरेलू सहायिका से पूछताछ की तो पता चला कि मृतका झारखंड की रहने वाली थी। इसी जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई और कड़ियां जोड़ते हुए पिलखुवा के डूहरी कट इलाके से आरोपी दंपती को हिरासत में लिया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे अलग-अलग राज्यों की महिलाओं को घरेलू काम दिलाने का काम करते थे। मृतका को वे झारखंड के सिमडेगा के पास से लेकर आए थे। आरोप है कि युवक अंकित ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी, तो मामले को दबाने के लिए दंपती ने लाठी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

इतना ही नहीं, जांच में सामने आया है कि आरोपी ने एक अन्य युवती का वीडियो बनाकर उसी पर हत्या का आरोप डालने की कोशिश भी की। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा और तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।