झारखंड में अब नकली और प्रतिबंधित दवाओं के खिलाफ CID चलायेगी स्पेशल ड्राइव

झारखंड में अब नकली और प्रतिबंधित दवाओं के खिलाफ CID चलायेगी स्पेशल ड्राइव

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 05, 2025, 3:07:00 PM

झारखंड में नकली, दूषित और प्रतिबंधित दवाओं के अवैध बिक्री के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस दिशा में सीआईडी ने जिला पुलिस और औषधि निरीक्षकों को निर्देश जारी कर विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है।

सीआईडी के पत्र की मुख्य बातें:
सीआईडी ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि राज्य में नकली, दूषित और नियंत्रित दवाओं के अवैध वितरण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाना जरूरी है। इसी क्रम में सभी जिलों के उपायुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को 4 और 5 दिसंबर को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। यह कदम झारखंड उच्च न्यायालय में दायर W.P.(PIL) No-6691/2025 (सुनील कुमार महतो बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य) के आदेश के अनुपालन में उठाया जा रहा है।

कैसे होगी कार्रवाई:
विभाग के ज्ञापांक-424 के अनुसार औषधि निरीक्षक और जिला पुलिस की संयुक्त टीम गठित की जाएगी। यह टीम मेडिकल स्टोर्स, थोक एवं खुदरा विक्रेताओं की भौतिक जांच करेगी। इसमें स्टॉक रजिस्टर का मिलान, क्रय-विक्रय दस्तावेजों की समीक्षा और बिना चिकित्सकीय सलाह के नियंत्रित दवाओं के विक्रय का सत्यापन शामिल है। किसी भी अनियमितता मिलने पर तत्काल विधिसम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्टिंग की प्रक्रिया:
सीआईडी ने पत्र के जरिए निर्देश दिया है कि अभियान के परिणामों का समेकित प्रतिवेदन 7 दिसंबर अपराह्न तक अपराध अनुसंधान विभाग को ईमेल (control-cid@jhpolice.gov.in) पर भेजा जाए। यह प्रतिवेदन 12 दिसंबर की सुनवाई से पहले शपथ-पत्र के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। यह अभियान गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पत्र (सं.18/न्याय-11/2025-4557, 28.11.2025) एवं अदालत के निर्देशों के अनुरूप चलाया जा रहा है।