झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, राज्य के विकास और नई योजनाओं पर लिये जायेंगे अहम फैसले

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, राज्य के विकास और नई योजनाओं पर लिये जायेंगे अहम फैसले

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 12, 2025, 2:13:00 PM

झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज दोपहर 3 बजे रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित की जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। बैठक में राज्य के विकास, प्रशासन और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार कर निर्णय लिए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, बैठक के एजेंडे में शहरी और ग्रामीण विकास योजनाएँ, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक कल्याण से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। इसके अलावा, सरकार की नीतियों में संशोधन और नई परियोजनाओं को मंजूरी देने के प्रस्ताव भी चर्चा में रहेंगे।

पिछली कैबिनेट बैठकों में कई अहम फैसले लिए गए थे, जैसे सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और शिक्षा क्षेत्र में नई योजनाओं का क्रियान्वयन। इस बैठक में भी ऐसे ही महत्वाकांक्षी और जनकल्याणकारी निर्णय होने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में विभागीय मंत्री, प्रमुख सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री बैठक के दौरान प्रस्तावों की समीक्षा कर उनके कार्यान्वयन की समयसीमा और बजट को अंतिम रूप देंगे।